CPC Section- 5, Section- 6, Section- 7
CPC Section- 5- राजस्व न्यायालय पर संहिता की प्रयोज्यता -
न्यायालय की श्रृंखला में राजस्व न्यायालय भी आते हैं राजस्व न्यायालय से अभिप्राय उस न्यायालय से हैं जो कृषि प्रयोजनों के लिए प्रयुक्त भूमि से भाटक में राजस्व या लाभो से सम्बन्धित वादो या अन्य कार्यवाहियों को ग्रहण करने का क्षेत्राधिकार किसी स्थानीय विधि के अधीन रखता हैं।
धारा 5 के अनुसार जहाँ प्रक्रिया विषयों में राजस्व न्यायालयों को शासित करने वाले विशेष उपबंध नहीं हैं वहाँ सिविल प्रक्रिया संहिता के उपबंध लागू होगे।
लेकिन राज्य सरकार राजकीय अधिपत्र में अधिसूचना द्वारा घोषित कर सकेगी- कि इस संहिता का कोई उपबंध राजस्व न्यायालयों पर प्रयोज्य नहीं होगे।
Section- 6- धन सम्बन्धी अधिकारिता-
Section- 7- प्रान्तीय लघुवाद न्यायालय (Provincial Small Cause Court)
Section- 8- प्रेसीडेन्सी लघुवाद न्यायालय
प्रान्तीय लघुवाद न्यायालय की तरह प्रेसीडेन्सी लघुवाद न्यायालय पर भी इस सहिता के प्रावधान लागू नहीं होते हैं परन्तु बम्बई मद्रास, कलकत्ता, उच्च न्यायालय राजपत्र में सूचना द्वारा इस संहिता की प्रकिया को लघुवाद न्यायालय पर भी लागू कर सकते है। जो इस संहिता से असंगत न हो।
0 टिप्पणियाँ
Thank You Any help and Support For GST Free Contact on mrdgour2@gmail.com